इंडिया न्यूज, मथुरा:
Jai Shri Ram Slogans Raised in Mathura: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर सोमवार को 5 लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। नारे की आवाज सुनते ही पास में मौजूद पुलिस ने मौके पर पहुंची और पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया। 6 दिसंबर, 1992 को कारसेवकों की भीड़ ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया था। जिस वजह से हर साल 6 दिसंबर को संवेदनशील शहरों में कड़ी सुरक्षा रहती है। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह ही नहीं, बल्कि पूरे मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
थाना कोसिकलां क्षेत्र के गांव से 5 युवक सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर पहुंचे। इसके बाद इन पांचों लोगों ने वहां पर जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। अचानक हुई नारेबाजी से आसपास अफरा-तफरी मच गई और आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत मे ले लिया। हिरासत में लिए युवकों में विकास, श्याम सिंह चौहान, बल्लभ, कृष्ण सिंह और सर्वेश दास शामिल हैं। ये सभी किस संगठन से जुड़े हैं, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।