होम / बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश

बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन टूटा, शाम को राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश

• LAST UPDATED : August 9, 2022

इंडिया न्यूज, पटना (Bihar Political Crisis)। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट गया। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई जेडीयू विधायक दल की बैठक में बीजेपी से अलग होने का निर्णय लिया गया। बैठक में फैसला हुआ कि जेडीयू अब बीजेपी के साथ नहीं रह सकती। हालांकि पार्टी की ओर से गठबंधन खत्म करने को लेकर औपचारिक ऐलान अभी बाकी है। खबर है कि शाम चार बजे नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। राज्यपाल से मिलकर नीतीश पुरानी सरकार का इस्तीफा व नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने की चर्चा

नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। एकतरफ जहां जेडीयू खेमे में हलचल है वहीं दूसरी तरफ राबड़ी आवास पर विधायक दल की बैठक चल रही है। आरजेडी की तरफ से भी अभी तक नीतीश कुमार की की पार्टी जेडीयू को समर्थन का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन लालू यादव की बेटियां ट्वीट कर इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी और जेडीयू गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर झील पहुंचे धावक

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox