इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh News)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति प्रात: 10:50 बजे विधानसभा पहुंचेंगे। इस संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सभी सदस्य शामिल होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि दोनों सदनों की सर्वसम्मति से यह आयोजन हो रहा है। राष्ट्रपति का संबोधन उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। विधानमंडल के सदस्यों के लिए प्रेरणादायी होने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन व ज्ञानवर्धन करेगा। उन्होंने कहा कि यह विधानमंडल के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा। अपने कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्रपति सोमवार की शाम राजभवन पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन ब्लू स्टार की वर्षगांठ आज, अमृतसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम