इंडिया न्यूज, अयोध्या:
Judge Family Attacked In Ayodhya अयोध्या से सनसनीखेज मामला सामने आया। अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश की पत्नी और बच्ची को कार से कुचलने का प्रयास किया गया। अच्छी बात यह रही कि वारदात में पत्नी और बच्ची बच गए। इस वारदात की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई और उसने आरोपी मनुज मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
Judge Family Attacked In Ayodhya उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर का अभियुक्त मनुज मल्होत्रा जमानत पर छूटा है। पुलिस का कहना है कि यह वारदात उसने अपने साथी के संग अंजाम दिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में कर ली है। गैंगेस्टर से संबंधित अभियुक्त का मुकदमा भी एडीजे अभिषेक कुमार बगाडिया के कोर्ट में विचाराधीन है।
वारदात शनिवार को हुई। जज की पत्नी पत्नी अपनी बेटी को स्कूल से लेने के लिए गद्दोपुर गई थी। जज के ड्राइवर शक्ति सिंह ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वारदात के समय आरोपी मनुज के साथ कार में एक और युवक भी मौजूद था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Judge Family Attacked In Ayodhya शक्ति सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि शनिवार को वह कार से जज की पुत्री को लेने स्कूल गया था। कार में जज की पत्नी भी मौजूद थीं। कार सवार आरोपियों ने कहा कि यह जज साहब की पत्नी हैं, जहां हमारा मुकदमा चल रहा है। इसके बाद जाने से मारने की धमकी देते हुए विपक्षी हमलावर हो गए। इसके बाद बच्ची को लेकर आ रहीं जज पत्नी को कार से कुचलने का प्रयास किया गया।
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण