Kannauj
इंडिया न्यूज, कन्नौज (Uttar Pradesh)। कन्नौज पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। दो आरोपी भी पकड़े गए हैं। ये फैक्ट्री संचालक असलहों के अलावा कारतूस भी भरकर बेचते थे। अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 21 असलहे व 490 कारतूस बरामद हुये हैं। दोनों शातिर एक कोल्ड स्टोरेज में चोरी चुपके असलहे बना रहे थे।
कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आये ये दोनों शातिर कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पप्पू उर्फ तहसीन व राजीव कुमार हैं। राजीव नगर क्षेत्र के देवेंद्र कोल्डस्टोरेज में पल्लेदारों का ठेकेदार है। जिसके चलते कोल्ड स्टोरेज मालिक ने उसे रहने के लिए एक कमरा दे रखा है। इसी कमरे में वह पप्पू के साथ मिलकर अवैध असलहे व खाली कारतूस को भरने का काम करता था।
मुखबिर की सटीक सूचना पर कन्नौज एसओजी टीम ने देर रात कोल्डस्टोरेज में छापा मारा तो असलहों का जखीरा व भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल देख टीम के होश उड़ गये। पुलिस टीम को देख दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया। अवैध शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने 12 व 315 बोर के 21 अवैध तमंचे बरामद किये हैं। पुलिस टीम को मौके से विभिन्न बोर के 490 कारतूस और बुलेट भी मिले हैं। एसपी ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: नमकीन खिलाने के बहाने बच्ची का अपहरण, रेप और हत्या के बाद शव को यमुना में फेंका, आरोपी गिरफ्तार