Kannauj
इंडिया न्यूज, कन्नौज, (Uttar Pradesh)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तेज कोहरा होने के कारण तेज रफ्तार कार आगे जा रही कंटेनर में घुस गई। हादसे में नगर पालिका के ईओ समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ से मेरठ जा रहे थे ईओ
दरअसल, मेरठ के थाना मुंडाली के ग्राम भगवानपुर निवासी 30 वर्षीय तनुज तोमर पुत्र श्री छत्रपाल सिंह मेरठ की नगरपालिका लावड़ थाना इंचोली में ईओ थे। वह नेक्सान कार से लखनऊ से मेरठ जा रहे थे। कार में उनके साथ नगरपालिका लावड़ के लिपिक सी-60 कल्याणपुर विकासनगर लखनऊ निवासीसुधीर कुमार सिंह पुत्र ह्रदय नारायण सिंह थे। कार को असलम पुत्र सलीम निवासी मवाना खुर्द थाना मवाना, मेरठ चला रहे थे। मंगलवार सुबक 07:45 मिनट पर तालग्राम थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार अधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही तीनों लोग घायल हो गए। सभी को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
दो लोगों को खरोंच तक नहीं आई
इसी बीच एक अन्य कार क्षतिग्रस्त गाड़ी से टकरा गई। कार को अभिनव पुत्र नवनीत निवासी रजौरी गार्डन थाना रजौरी गार्डन दिल्ली चला रहे थे। कार में राजीव पुत्र देवी दयाल निवासी जी-41क्रेन गार्डन दिल्ली भी साथ थे। हादसे में दोनों लोगों को चोट नहीं आई। राजकीय मेडिकल कालेज में ईओ समेत तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। यूपीडा कर्मियों ने एक्सप्रेस वे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर टोल पर खड़ा कराया। कार में मिले 3600 रुपए नकद, आधार कार्ड, एक मोबाइल तथा एक अटैची को थाना तालग्राम पुलिस के सुपुर्द कर दी गई। स्वजन को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: पिता से उधारी चुकता कराने को खुद के अपहरण की रची कहानी, ममेरे भाई का था बकाएदार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…