होम / Kanpur City Assembly Election Results : सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में सन्नाटा

Kanpur City Assembly Election Results : सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में सन्नाटा

• LAST UPDATED : March 10, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर

Kanpur City Assembly Election Results : कानपुर शहर में विधानसभा चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में हर तरफ सन्नाटा है ।  (Kanpur City Assembly Election Results)

 

सपा कार्यालय में लगा ताला (Kanpur City Assembly Election Results)

सपा के नवीन मार्केट स्थिति पार्टी कार्यालय में सुबह कुछ कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय तो पहुंचे, लेकिन जैसे जैसे रुझान भाजपा की तरफ बढ़ते गए वैसे ही वह कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में ताला लगा कर निकल गए। समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सिर्फ मीडियाकर्मी और पुलिस ही मौजूद दिखी। कुछ कार्यकर्ता रोड की तरफ खड़े भी थे, तो मीडियाकर्मियों को देख कर वहां से गायब हो गए हैं। इस बीच जब हमने समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं को फोन किया तो उन्होंने अपना फोन तक बंद कर दिया है।

 

 

कांग्रेस और बसपा कार्यालय में भी पसरा सन्नाटा… (Kanpur City Assembly Election Results)

कांग्रेस के ऐतिहासिक कार्यालय जिसे तिलक हॉल के नाम से जाना जाता है वहां 12 बजे तक कोई भी नेता या कार्यकर्ता नहीं पंहुचा। तिलक हॉल में रहने वाले चपरासी श्यामसुंदर ने बताया, कुछ लोग सुबह आए थे लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से चले गए। ऐसा ही कुछ हाल बसपा पार्टी कार्यालय का भी दिखा। वहां का तो किसी ने ताला तक नहीं खोला। पार्टी दफ्तर के नीचे बानी बेकरी में काम करने वाले व्यक्ति से कई लोग कई नेताओं को पूछने आ चुके है।

 

भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी देखने को मिली (Kanpur City Assembly Election Results)

भाजपा के नवीन मार्केट में बने कार्यालय में विधानसभा के नतीजे सामने आने के बाद से ही कार्यालय में जगह-जगह सीएम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगा दिए गए। पार्टी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता जश्न की तैयारी करते दिखे। वहीं वहां मौजूद एक पंडित भगवान की आरती भी करते दिखे।

(Kanpur City Assembly Election Results)

Read  More : UP assembly Election Vote Counting Update : कानपुर मंडल में भाजपा को बढ़त, सपा दूसरे नंबर पर

Also Read : Uttar Pradesh Election Result 2022 live Updates : यूपी में भाजपा ने छुआ बहुमत का आंकड़ा, 230 सीटों पर आगे, सपा को 112 पर बढ़त

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox