इंडिया न्यूज, कानपुर
Kanpur City Assembly Election Results : कानपुर शहर में विधानसभा चुनाव के परिणाम जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय माना जा रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में हर तरफ सन्नाटा है । (Kanpur City Assembly Election Results)
सपा के नवीन मार्केट स्थिति पार्टी कार्यालय में सुबह कुछ कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय तो पहुंचे, लेकिन जैसे जैसे रुझान भाजपा की तरफ बढ़ते गए वैसे ही वह कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में ताला लगा कर निकल गए। समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सिर्फ मीडियाकर्मी और पुलिस ही मौजूद दिखी। कुछ कार्यकर्ता रोड की तरफ खड़े भी थे, तो मीडियाकर्मियों को देख कर वहां से गायब हो गए हैं। इस बीच जब हमने समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं को फोन किया तो उन्होंने अपना फोन तक बंद कर दिया है।
कांग्रेस के ऐतिहासिक कार्यालय जिसे तिलक हॉल के नाम से जाना जाता है वहां 12 बजे तक कोई भी नेता या कार्यकर्ता नहीं पंहुचा। तिलक हॉल में रहने वाले चपरासी श्यामसुंदर ने बताया, कुछ लोग सुबह आए थे लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद वहां से चले गए। ऐसा ही कुछ हाल बसपा पार्टी कार्यालय का भी दिखा। वहां का तो किसी ने ताला तक नहीं खोला। पार्टी दफ्तर के नीचे बानी बेकरी में काम करने वाले व्यक्ति से कई लोग कई नेताओं को पूछने आ चुके है।
भाजपा के नवीन मार्केट में बने कार्यालय में विधानसभा के नतीजे सामने आने के बाद से ही कार्यालय में जगह-जगह सीएम योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगा दिए गए। पार्टी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता जश्न की तैयारी करते दिखे। वहीं वहां मौजूद एक पंडित भगवान की आरती भी करते दिखे।
(Kanpur City Assembly Election Results)
Read More : UP assembly Election Vote Counting Update : कानपुर मंडल में भाजपा को बढ़त, सपा दूसरे नंबर पर
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…