इंडिया न्यूज, कानपुर ।
Kanpur DM Reached the Hallet Hospital : कानपुर की डीएम नेहा शर्मा सोमवार को हैलट अस्पताल पहुंची। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगे से लापरवाही बरती गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (Kanpur DM Reached the Hallet Hospital)
डीएम ने मरीज और उनके तीमारदारों से मिलकर इलाज के बारें में जानकारी ली। इस दौरान कुछ मरीज और उनके तीमारदारों ने कहा कि ओपीडी में बाहर की दवाइयां लिखी जाती है। इस पर डीएम ने सीएमएस से जवाब तलब किया। डीएम ने अस्पताल के ओपीडी ब्लाक के निरीक्षण के दौरान महिलाओं और दिव्यांग के शौचालय गंदे मिलने पर प्राचार्य पर संजय काला और सीएमएस की क्लास भी लगाई। इसके बाद न्यूरो मेडिसिन वार्ड में गई। वहां पर इस इस समय सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हैं। डीएम ने यहां गंदगी मिलने पर सीएमएस को डांट लगाई। साथ ही वहां सफाई कराने के निर्देश दिए।
हैलट अस्पताल के वार्ड नंबर 49 में लावारिस मरीजों को भर्ती किया जाता है। यहां के बारे में डीएम को शिकायत मिली थी कि भर्ती मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन ने पंखों और बिजली तक का इंतजाम नहीं करवाया है। इतनी भीषण गर्मी में यह मरीज बिना पंखे के रह रहे हैं। जिसके बाद डीएम ने सीएमएस डॉ आरके मौर्या को तत्काल पंखे और लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा।