Kanpur
इंडिया न्यूज़, कानपुर (Uttar Pradesh)। अक्सर हम ये सुनते हैं कि परीक्षा में पास कराने के लिए शिक्षक अपने छात्रों से धनराशि की मांग करते हैं, और ऐसा न करने पर वह उन्हें फेल कर देते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां छात्रा को पास कराने के लिए उससे गर्लफ्रेंड बनने की मांग की गई। ऐसा न करने पर छात्रा को परीक्षा में जीरो अंक दिए गए।
गर्लफ्रेंड न बनने पर छात्रा को मिले जीरो अंक
दरअसल, कानपुर में इंजीनियरिंग की एक छात्रा के पास अनजान नंबर से फोन आया। बैक पेपर की परीक्षा देने वाली इस छात्र से फोन पर कहा गया कि अगर तुम्हें पास होना है तो पांच हज़ार रुपए की कीमत चुकानी होगी। इसपर छात्रा ने जवाब दिया कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इसके बाद जो हुआ उसने छात्रा के होश उड़ा दिए। फोन करने वाले ने कहा कि यदि रुपए नहीं हैं तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ। छात्रा ने इन सभी शर्तों को मानने से मना कर दिया, जिसका खामियाज़ा छात्रा को भुगतना पड़ा। छात्रा को परीक्षा में जीरो अंक मिले।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वाक्ये के बाद से छात्रा सकते में है। अब छात्रा ने फोन करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने पुलिस को वो नंबर भी दिया जिससे उसके पास फोन आया था। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने इस मामले की तफतीश शुरु कर दी है।
इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की है छात्रा
आपको बता दें कि पीड़ित छात्रा महाराजगंज जिले की रहने वाली है। वह कानपुर के घाटमपुर इलाके में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा है। यहां वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। छात्रा इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। हाल में हुई परीक्षा में छात्रा एक पेपर में फेल हो गई थी। छात्रा ने बैक पेपर की फीस जमा कर दोबारा परीक्षा दी थी।
यह भी पढ़ें: Bareli : सरकारी स्कूल में कराई जा रही “मेरे अल्लाह” प्रार्थना! धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…