India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur Kushagra Murder Case: कानपुर में 10वीं के छात्र कुशाग्र की हत्याकांड़ मामले में पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता से प्रेम संबंधों के चक्कर की आशंका जताई है। लेकिन मृतक के घरवालों का कहना है कि पुलिस उनके बेटे का चरित्र हरण कर रही है। कुशाग्र और रचिता के बीच टीचर और स्टूडेंट का ही रिलेशन था। कुशाग्र उससे ज्यादा बात नहीं करता था।
लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल का सहारा लिया है। जब पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि कुशाग्र और टीचर रचिता के बीच काफी फोन कॉल हुए थे। हालांकि, उनके फोन में ऐसी कोई चैट या फोटो नहीं मिली जिससे उनका प्रेम संबंध स्पष्ट हो सके। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर टीचर और छात्र के बीच 40-40 मिनट तक क्या बात होती थी।
आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक कुशाग्र के हत्यारोपियों में से रचिता, प्रभात और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन फिर भी अभी तक खुलासे से मृतक के घरवाले नाखुश नदर आ रहा हैं।