India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur News: यूपी के कानपुर से एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां कल्याणपुर इलाके में कांग्रेस नेता व गोविंदनगर विधान सभा इलाकें के पूर्व प्रत्याशी अंबुज शुक्ला का बीजेपी नेता भूपेश अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे वे ऑफिस में अपने साथियों के साथ घुसकर कर्मचारियों को पीटते व हाथ में रिवॉल्वर तानकर सभी को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीजेपी नेता के कर्मचारी के द्वारा किए गए केस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी नेता व उसके साथियों को हिरासत में लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली। कल्याणपुर बगिया क्रॉसिंग निवासी बीजेपी नेता व साल 2007 में संघ में जिला प्रचारक रहे भूपेश अग्रवाल ने बताया कि उनका पक्षी विहार लखनपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी का दफ्तर है।
ये भी पढ़ें:- UP News: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किया प्रदर्शन, यूनिवर्सिटी पर लगाया ये आरोप
मामला शुक्रवार दोपहर का है। जब ऑफिस का कर्मचारी मनीष दिवाकर स्कूटी से अपने घर नवाबगंज ख्योरा जा रहा था। इस दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे कांग्रेस नेता अंबुज शुक्ला के बेटे शुभम और सूर्यांश भी गाड़ी से बाहर निकल रहे थे। पहले तो रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ। फिर मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद दोनों गाली-गलौज करते हुए चले गए।
कुछ समय बाद अंबुज शुक्ला अपने दोनों बच्चों शुभम, सूर्यांश और अन्य साथियों के साथ बीजेपी नेता के दफ्तर गए। जहां गाली-गलौज करते हुए रिवॉल्वर तान दी। काफी देर मारपीट के बाद धमकी देते हुए वहां से निकल गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- Mathura News: आज मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले पर होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…