इंडिया न्यूज, कानपुर
Kanpur News : कानपुर में हाईवे पर 100 रुपये वसूली करने वाले पीआरवी पर तैनात चार पुलिसकर्मी विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमारने चारों पुलिसकर्मियों को दंडित करते हुए उनकी एक-एक महीने की पगार काट दी है। हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह के कृत्य न करें। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि सजा के तौर पर चारों को आर्थिक दंड देते हुए उनकी महीने भर की पगार काट दी गई है। सर्विस बुक पर भी इसकी इंट्री की गई है। डीसीपी को इसी तरह कई और पीआरवी के पुलिसकर्मियों की वसूली की शिकायतें मिली हैं। जिसको लेकर वह जांच करवा रहे हैं। (Kanpur News)
इसी साल पांच अप्रैल को पीआरवी-0786 का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी एक ट्रक से पैसे वसूलते कैद हुए थे। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने उसी दौरान पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, अनिल कुमार और कांस्टेबल दिनकर व मीनू को निलंबित कर दिया था। एसीपी कैंट ने चारों की विभागीय जांच की। जांच में सामने आया कि ट्रक चालक से 100 रुपये की वसूली की थी। इसी तरह से वह आए दिन हाईवे पर भारी वाहनों से वसूली करते रहते हैं। इसी आधार पर चारों पुलिसकर्मियों को जांच में दोषी ठहराया गया।
(Kanpur News)
यह भी पढ़ेंः सूबे में 18 नई नगर पंचायतें व दो नगर पालिका परिषदों का सीमा विस्तार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…