होम / Kanpur News: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर शिक्षक ने छात्रों को पीटा, फिर कहा- यहां पर नहीं लगा सकते ये नारे

Kanpur News: स्कूल में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर शिक्षक ने छात्रों को पीटा, फिर कहा- यहां पर नहीं लगा सकते ये नारे

• LAST UPDATED : July 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur News:  कानपुर के किदवईनगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल से एक खबर सामने आ रही है। जहां कक्षा छह के दो छात्रों द्वारा लंच में खेलते समय जय श्री राम का जयकारा लगाने से नाराज शिक्षक ने छात्रों की जमकर पीटाई की। जैसे ही छात्रों के अभिभावकों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रधानाचार्य से अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत एक्शन लेते हुए छात्रों की पिटाई करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

थॉमस स्कूल में कक्षा छह का छात्र है पीडित

मामले में विश्वबैंक निवासी सतेन्द्र द्विवेदी द्वारा बताया गया कि उनका बेटा सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। जिसके चलते मंगलवार को छात्र अपने साथियों के साथ लंच में सीढ़ियों से उतर रहा था। जहां खेल खेल में उनके बेटे ने जय श्री राम का जयकारा लगा दिया। जब ये नारा वहां से गुजर रहे संगीत के शिक्षक चंदन कुमार ने सुना तो, उन्होंने छात्रों को हड़काते हुए रोका।

आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वहीं मामले में छात्र कुछ समझ पाते इससे पहले शिक्षक ने गुस्से में उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद पिता का आरोप है कि जब छात्रों ने शिक्षक से मारने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि आज सीख जाओगे कि ये नारा सिर्फ घर और मंदिर में लगा सकते हो यहां स्कूल में नहीं। साथ ही उन्होंने बेटे और उसके साथी छात्र को बुरी तरह से पीटा। इसके साथ ही  छात्रों की पिटाई का मामला जब पार्षद अवधेश त्रिपाठी तक भी पहुंचा तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

शिक्षक को निलंबित कर दिया

सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्य मैल्विन डिसूजा का कहना है कि बच्चों द्वारा कुछ धार्मिक शब्द बोले गए थे। जिसके बाद शिक्षक ने छात्रों की पिटाई कर दी गई थी। स्कूल की टीम मामले की जांच कर रही है। लेकिन सबसे पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
Also Read: Lucknow News: आज प्रदेश में मोहर्रम के चलते बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जानें कौन-कौन…
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox