India News (इंडिया न्यूज) कानपुर; कानपुर (Kanpur News) में मौसम का मिजाज अचानक आज दोपहर बदल गया। शहर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई जिससे शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार दोपहर में बादल छाने से दिन में ही अंधेरा छा गया। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया कि आने वाले एक दो दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। कानपुर के साथ आस पास के इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।
सोमवार दोपहर बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली तो वहीं लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज हवा चलने से लोगो को ठंडक का एहसास हुआ। लोगों ने बारिश का आनंद लिया लेकिन किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण पारा में गिरावट आई है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने इस बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में यही हाल रहने वाला है। चंद्रशेखर आजाद कृषि और सीएसए प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ। एसएन पांडेय ने अचानक बदले मौसम को लेकर कहा कि एक-दो दिनों के लिये मौसम में इस तरह का परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि खासकर कानपुर महानगर, कानपुर देहात, उन्नाव और बुंदेलखंड के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा, बिजली गिरने और बादल गरजने जैसी घटनाएं भी होंगी।
रिपोर्ट- कशिश
Also Read: UP Board Result: बिना इंटरनेट भी दिखेंगे बोर्ड परिणाम, छात्रों को करना होगा बस ये काम
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…