इंडिया न्यूज, कानपुर
Kanpur Sikh Riots : कानपुर सिख दंगे की जांच कर रही एसआईटी ने दो और आरोपियों को जेल भेजा है। आरोपियों की पहचान सिध्द गोपाल और जितेंद्र कुमार तिवारी की रूप में है। दोनों आरोपियों ने सिख दंगे के दौरान निराला नगर में सरदारों के घरों में आग लगाने के साथ ही जिंदा फूंक दिया था। इसके साथ ही उनके घर में डकैती डाली थी। एसआईटी सिख दंगे के 13 आरोपियों को अब तक जेल भेज चुकी है। ( Kanpur Sikh Riots)
एसआईटी प्रभारी डीआईजी बालेंद्रु भूषण ने बताया कि कानपुर में सिख दंगे के दौरान उग्र भीड़ ने निराला नगर की एक बिल्डिंग पर धावा बोला था। इसमें एक दर्जन से ज्यादा सिख परिवार रहते थे। हिंसा के दौरान के-ब्लॉक किदवई नगर निवासी 66 साल के सिद्ध गोपाल गुप्ता उर्फ बब्बू और यशोदा नगर निवासी 58 साल के जितेंद्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है।
दोनों ने निराला नगर की बिल्डिंग पर आगजनी और सरदारों को जिंदा फूंक कर जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। एसआईटी की जांच में ये दोनों आरोपी नृशंस हत्या और डकैती का आरोप पाए जाने के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
एसआईटी प्रभारी ने बताया कि सिख दंगे की जांच देश में सबसे तेज कानपुर में हुई और गिरफ्तारी भी सबसे ज्यादा यहीं से हुई है। 38 साल बाद सिख दंगे के आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। एसआईटी अब तक 13 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। 50 से ज्यादा एसआईटी के निशाने पर हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
( Kanpur Sikh Riots)
यह भी पढ़ेंः बीयर पीने के बाद गोमती नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, दो के शव मिले
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…