Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh) । गिरफ्तारी से बचने के लिए सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ और एक केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि इरफान ने अशरफ अली के नाम पर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर फरार हुए हैं। इरफान पहले दिल्ली गए और वहां से फ्लाइट पकड़कर मुंबई पहुंचे। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने आगजनी और रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। अब इरफान, उनके भाई रिजवान समेत 9 आरोपियों पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार कराने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
इमिग्रेशन को दी गई जानकारी
मंगलवार शाम को पुलिस ने इरफान की मददगार सपा नेत्री समेत चार को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस अफसरों का दावा है कि इरफान अभी देश में ही है। इमिग्रेशन को इससे संबंधित जानकारी दे दी गई है, ताकि वे देश न छोड़ सकें। इरफान व उनके भाई रिजवान समेत 50 अज्ञात पर आठ नवंबर को आगजनी व रंगदारी के अलावा अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तब से दोनों फरार हैं।
चार आरोपियों को पकड़ा गया
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि तलाश के दौरान पता चला कि इरफान सोलंकी ने अशरफ अली नाम से फर्जी आधार व अन्य दस्तावेज बनवाए। रिजवान ने भी एक फर्जी आईडी बनवाई है। इस काम में उनकी परिचित व सपा नेत्री नूरी शौकत, उसके भाई अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, मौसा इशरत, नूरी के ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली, इरफान सोलंकी के साला अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी, अली ने मदद की। इन सभी को पुलिस ने आरोपी बनाया है। पुलिस ने नूरी शौकत, अम्मार इलाही, अनवर मंसूरी व अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव पर ताबड़तोड़ एक्शन, क्या राजधानी का आलीशान बंगला भी छिनेगा?
यह भी पढ़ें: आजम का गब्बर अंदाज, बोले- बच्चा पैदा होने से पहले मां से कहता है कि आजम से पूछ लो
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…