इंडिया न्यूज, Kanpur: Kanpur Weather : कानपुर और आसपास के इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। रविवार का दिन प्रचंड़ गर्मी का था।सोमवार की सुबह भी सूर्य की किरणे झुलसा रही थी। दोपहर में आसमान में बादलों की चहलकदमी से मौसम में बदलाव आ गया। हालांकि गर्म हवा का सिलसिला जारी रहा, वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में कमी आने के आसार जताए हैं।
अप्रैल के बाद मई माह में भी पारा पुराने रिकार्ड तोड़ रहा है। थार मरुस्थल से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा ने रविवार को गर्मी का ऐसा रिकार्ड तोड़ा था कि अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री और न्यूनतम 28.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रात भी बेहद गर्म रहने से लोग नींद भी पूरी नहीं कर सके थे।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान असानी के कारण पिछले एक सप्ताह तक आसमान में बादलों की आवाजाही हुई, जिससे तापमान 40 डिग्री से कम हो गया था। चक्रवात का असर खत्म होने के बाद फिर से थार मरुस्थल से हवा गंगा के मैदानी क्षेत्र में आकर असर दिखा रही हैं और तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मै शिव भक्त होने के नाते खुश हूं, कोर्ट के फैसले का सम्मान करूंगा
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में रखेंगे बौद्ध संस्कृति व विरासत केंद्र की आधारशिला