Kanpur
इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को बड़ा हो गया। यहां चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन से कटकर एक प्राइमरी टीचर की मौत हो गई। टीचर अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर देखने गई थी। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पति और दो बच्चों संग चिड़ियाघर आई थी महिला
पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त अंजू शर्मा के रूप में हुई है। वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थीं। महिला के पति सुबोध शर्मा, बेटे अविरल और अदिति के साथ चिड़ियाघर आई थी। पुलिस का कहना है कि महिला ट्रेन में बैठने जा रही थी कि तभी पिलर में फंसकर वह ट्रेन के पहिए के नीचे आ गईं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी अदिति ने रोते हुए बताया कि हम चार लोग चिड़ियाघर घूमने आए थे। मैं, पापा, भाई टॉय ट्रेन में चढ़ गए थे। मम्मी आ रही थी। इस दौरान बीच में एक खंभा था। उससे लड़कर नीचे गिर गई। धीरे-धीरे ट्रेन चलने लगी। मम्मी के ऊपर ट्रेन चढ़ गई। मैं चिल्लाई ट्रेन रोको-रोको, मगर ड्राइवर ने नहीं रोका।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टीचर के शव को कब्जे में लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल में लगी भीषण आग, टरबाइन फटते ही तीसरी मंजिल से चीफ इंजीनियर ने लगा दी छलांग, मौत
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बताया आफताब के अंतिम संस्कार का तरीका, दे डाला विवादित बयान
यह भी पढ़ें: असलहा फैक्ट्री का खुलासा, निकाय चुनाव में खूनखराबे के लिए बन रहे थे हथियार, चार अरेस्ट