होम / बिजली के पोल से टकराया कांवड़ वाहन, सड़क पर टूटकर गिरी एचटी लाइन

बिजली के पोल से टकराया कांवड़ वाहन, सड़क पर टूटकर गिरी एचटी लाइन

• LAST UPDATED : July 25, 2022

इंडिया न्यूज, सहारनपुर (Major accident averted in Deoband)। कांवड़ यात्रा के दौरान देवबंद में आधी रात को बड़ा हादसा टल गया। एक कांवड़ वाहन ने सड़क किनारे खड़े पोल में टक्कर मार दी। इस दौरान एचटी लाइन सड़क के बीच टूटकर गिर गई। रास्ते से गुजर रहे कांवड़िए बाल-बाल बच गए। कांवड़ के एक वाहन ने देवबंद-मंगलौर मार्ग पर स्थित हाशिमपुरा गांव में सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के पोल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पोल उखाड़ गया और तार टूटकर सड़क के बीच में गिर गए।

सूचना पर अधिकारियों में मचा हड़कंप

सुखद बात यह रही कि कोई भी लाइन की चपेट में नहीं आया। सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत निगम अधिकारियों को फोन कर पोल गिरने की जानकारी देते हुए लाइन बंद कराई। लाइन टूटने के कारण दोनों और कांवड़ियों और डाक कांवड़ वाहनों की भीड़ लग गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाइन को डंडे से ऊपर उठाया और कांवड़ियों का आवागमन चालू कराया। काफी देर बाद निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोल को दोबारा लगाने का काम शुरू किया।

यह भी पढ़ेंः दो बसों की टक्कर में 8 की मौत, बाराबंकी में हुआ बड़ा हादसा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox