India News UP (इंडिया न्यूज़), Kanwar Yatra: यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 22 जुलाई से सावन के पावन महीने के शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी। सीएम योगी ने इसी पर एक बड़ा ऐलान किया है कि कांवड़ रूटों पर स्थित सभी होटल और ढाबों पर नेमप्लेट होना जरूरी है। जिस पर मालिक का नाम और पहचान लिखा होना चाहिए। इस आदेश का पालन करना अनिवार्य है। कांवड़ यात्रा के पहले दिन ही यात्री हरिद्वार के तरफ बढ़ेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी के इस ऐलान के बाद इलाके में थोड़ी गर्मा- गर्मी देखी जा रही है।
Read More: Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर में 4 मुस्लिम कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया, जानें पूरा मामला
आपकी बात दें कि सीएम के इस फैसले पर यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने खुलकर समर्थन दिखाया है। उन्होंने कहा कि देशभर से यात्री जल चढ़ाने आते हैं, सरकार का यह फैसला सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों के हित में साबित होगा। हमें कोई आपत्ती नहीं है की कोई दुकानदार मुस्लिम है, दुकानों के नाम बस हिंदू धर्म पर न रखें, कपिल देव अग्रवाल ने कहा। दूसरी तरफ इस फैसले पर विपक्षियों ने मौका न गवाते हुए सरकार के फैसले की आलोचना की। कांवड़ रूटों पर इस फैसले को लेकर काम शुरू है।
Read More: CM Yogi: ‘पांच दिन के अंदर बम से उड़ा दूंगा’, छात्र ने दी CM योगी को धमकी, मची हड़कंप