इंडिया न्यूज, कानपुर (Kargil Park in UP) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को हार्ट आॅफ द सिटी कहे जाने वाले कारगिल पार्क का नए रंग-रूप के साथ लोकार्पण होगा। इस पार्क में आप प्राकृतिक वातावरण में संगीतमयी धुनों के बीच सिंथेटिक ट्रैक में जॉगिंग कर सकेंगे। इस पार्क में सुंदरीकरण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) 4.35 करोड़ रुपये से मोतीझील परिसर स्थित कारगिल पार्क में सुंदरीकरण कार्य करा रहा है। यह कार्य 15 जून को शुरू हुआ था। 26 जून से दर्शकों का प्रवेश बंद कर इस पार्क में सिंथेटिक ट्रैक, म्यूजिकल सिस्टम, रंग बिरंगी आकर्षक लाइटें, अशोक नगर चौराहे की तरफ स्थित तालाब को गहरा कराने के साथ ही फव्वारे की मरम्मत, आरसीसी रोड की मरम्मत आदि निर्माण करवाया जा रहा है।
केएससीएल के प्रभारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि अधूरे निर्माण कार्य 14 अगस्त तक पूरे कर लिए जाएंगे। 15 अगस्त को पार्क का लोकार्पण किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस पार्क में रोज औसतन तीन हजार दर्शक आते हैं। फिलहाल पार्क में प्रवेश करने का शुल्क नहीं बढ़ाया जा रहा है। बच्चों के पांच रुपये और बड़ों से 10 रुपये टिकट शुल्क लिया जाता है।
यह भी पढ़ेंः बेकाकू कार-बाइक भिड़ंत में दो की मौत
यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ा, बाढ़ चौकियों को अलर्ट
यह भी पढ़ेंः इटावा में घर-घर बांटा जा रहा उल्टा तिरंगा : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ेंः बेकाबू बस-ऑटो में भिड़ंत से एक महिला की मौत, तीन की हालत नाजुक
Connect With Us : Twitter | Facebook