इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh)। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे व सांसद कार्ति चिदंबरम ने रविवार सुबह बाबा कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाई। वो करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पुजारी ने प्रसाद स्वरूप इलाइची दाना और गुलाब का फूल भेंट किया। कालभैरव मंदिर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से कार्ति चिंदबरम दूरी बनाई रखी। इस दौरान एक सवाल में जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि वो ईडी से डरने वाले नहीं है।
इससे पहले शनिवार शाम भी मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। कार्ति ने आरोप लगाया था कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने फायदे के लिए ईडी और सीबीआई जैसे एजेंसियों को हथियार बना लिया है। महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी आदि को लेकर सवाल पूछे। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम शनिवार दोपहर शाम वाराणसी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ेंः एडीए ने जारी की अवैध कॉलोनाइजर की सूची, कई भाजपा नेता भी शामिल