Kaushambi
इंडिया न्यूज, कौशांबी (Uttar Pradesh)। बैंकों में रखी आपकी गाढ़ी कमाई सुरक्षित नहीं है। ऐसा हम नहीं बल्कि कौशांबी में आए नए मामले से तस्दीक हो रही है। यहां एक बैंक कैशियर ने 41 लाख रुपए का सट्टा खेल डाला। जब कैश का मिलान हुआ ते इस करतूत का खुलासा हुआ। जानकारी के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को लिखित शिकायत की है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कैशियर को गिरफ़्तार कर लिया है। एसपी के मुताबिक मामले में कैशियर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया गया है।
शाखा प्रबंधक ने लिखाया केस
यह मामला सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के फ़क़ीरबाद स्थित बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा का है। जहां शाखा प्रबंधक कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बैंक में कैश मिलान के बाद नगदी बैंक की आवश्यकता से अधिक थी, जिस पर 19 दिसम्बर को मंझनपुर शाखा में मैसेज के माध्यम से 30 लाख रुपए आहरण करने की सूचना भेजी गई। जब दूसरे दिन कैश मंझनपुर भेजना हुआ तो कैशियर अनिल कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि बैंक में पैसा कम है। जिस पर शाखा प्रबंधक ने खुद कैश चेक किया तो 41.22 लाख पैसे कम मिले।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसकी सूचना क्षेत्रीय कार्यालय के उच्चाधिकारियों को दी गयी। जनाकारी होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। बैक पहुचे उच्चाधिकारियों ने कैशियर अमित कुमार से पूछताछ किया तो, पहले तो कैशियर ने गुमराह करने की कोशिश किया।लेकिन बाद में बताया की उसने बैंक के पैसे से सट्टा खेल लिया है। बैक के पैसे से सट्टा खेलने की बात सामने आई तो अधिकारियों ने शाखा प्रबंधक को मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। इस पर प्रबंधक ने सरायअकिल थाना में तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना में कल एक मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे बैंक के कैशियर के ऊपर आरोप है कि उसने बैंक का 41 लाख रुपये अपने ऊपर खर्च कर लिया है। वो कैश में गिना गया तो 41 लाख रुपये कम आये है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कैशियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: सजा पूरी होने के बाद भी सजा काट रहे थे 5 कैदी, एनजीओ ने दिलाई राहत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…