होम / Kaushambi News: मुहर्रम की आठवीं मजलिस के दौरान दो समुदाय के लोगों में जमकर तांडव, चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल

Kaushambi News: मुहर्रम की आठवीं मजलिस के दौरान दो समुदाय के लोगों में जमकर तांडव, चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग घायल

• LAST UPDATED : July 28, 2023

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में मोहर्रम की आठवीं मजलिस के दौरान दो शिया समुदाय के लोगों ने जमकर तांडव देखने को मिला है। दोनों पक्ष लाठी-डंडा एवं ईट पत्थर लेकर अपने घरों से बाहर निकाल आए। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इतना ही नहीं पथराव भी हुआ। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मारपीट में  दर्जन भर लोग घायल

मामला सैनी कोतवाली के मुगहारी गांव है। बृहस्पतिवार शाम को मोहर्रम के आठवीं की मजलिस (इंतेज़ार अली) के यहां हो रही थी। आरोप है कि इस दौरान (कब्बन) ने भी मजलिस शुरू कर दी, इसके अलावा कब्बन पक्ष ने कई साउंड लगा रखे थे। अधिक आवाज़ के कारण मजलिस डिस्टर्ब होने लगी, तो इंतेज़ार ने लाउडस्पीकर का आवाज़ धीमे करने को कहा तो कब्बन, मोहम्मद अल्फ़ाज़ आदि कई लोगो ने घर पर चढ़कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलने लगी। इस मारपीट में लगभग 1 दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को नजदीक अस्पताल में कराया गया भर्ती

वही मारपीट में घायलों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की सूचना मिलते ही कई थाने की फोर्स मौके पर पहुची। पुलिस  के दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। जिस समय मारपीट की हो रही तभी वहां खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो पक्षों में चल रही लाठी-डंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मुताबिक थाना सैनी क्षेत्र में कल एक जगह मजलिस हो रही थी। मजलिस के दौरान इनका आपस मे कोई विवाद हुआ था। मुस्लिम पक्ष दोनो पक्ष है। उसी विवाद को लेकर आपस मे मारपीट किये है। दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Unnao News: उन्नाव में नहीं थम रहा आई फ्लू का प्रकोप, रोजाना ओपीडी में पहुंच रहे दो सौ से अधिक मरीज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox