India News(इंडिया न्यूज़),केदारनाथ: केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं खोल दिए जाएंगे। आज सूबह केदारनाथ के रावल भीमा शंकर महराज ऊमखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। बतातें चलें की चल उत्सव विग्रह डोली कल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची। जहां पर गौरी माई के मंदिर में डोली रात्रि प्रवास करेगी।
जिसके बाद सोमवार को डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंच जाएगा। कल सुबह सात बजे के लिए चुनें गए पुजारी द्वारा शिवलिंग की फाटा में बाबा केदरनाथ के आरती उतरी और भोग लगाया। साथ ही अन्य धार्मिक परंपरा की।
इस मौके पर फाटा, बडासू, रविग्राम, जामू, खाट गांव के ग्रामीणों ने अपने आराध्य के दर्शन कर घर, परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद सुबह 9 बजे बाबा की डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। भक्तों के जयकारों व सेना की बैंड धुनों के साथ बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली रामपुर, सीतापुर होते हुए सोनप्रयाग पहुंची। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए।
बाबा केदार की डोली दोपहर को अपने अंतिम आबादी पड़ाव गौरीकुंड पहुंची। जहां पर गौरी माई मंदिर में डोली रात्रि प्रवास करेगी। यहां पर आराध्य बाबा केदार और मां गौरी की संयुक्त रूप से विशेष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी गई। साथ ही भोग लगाया गया। सोमवार को बाबा केदार की डोली अपने धाम के लिए रवाना होगी।
ये भी पढ़ें:- Badrinath Dham: भगवान बद्रीनाथ की चढ़ावे की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशंसान कब्जे को हटाने में गंभीर नहीं