इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Know The Date of Voting in Your District: शनिवार को चुनाव आयोग (Election commission) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत 5 अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। जिसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होंगे, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान किया जाएगा।
इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी को, तीसरा चरण 20 फरवरी को, चौथा चरण 23 फरवरी को, पांचवा चरण 27 फरवरी को, छठा चरण 3 मार्च को और सातवां चरण 7 मार्च को मतदान किया जाएगा। आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान करने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रचार करने के तरीकों में बदलाव किया है।
चुनाव आयोग ने बताया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 15 जनवरी तक रोड यात्रा, पदयात्रा, बाइक रैली, साइकिल यात्रा और फिजिकल रैली पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। इस दौरान कोई भी फिजिकल रैली नहीं हो सकेगी। पार्टियां डिजिटल और वर्चुअल तरीकों से प्रचार कर सकती हैं। डोर टू डोर कैंपेन के दौरान भी 5 लोगों को ही इजाजत दी जाएगी। 15 जनवरी के बाद कोरोना की स्थिति और दिशानिर्देशों के हिसाब से चुनाव आयोग आगे निर्देश देगा।
पहला चरण- 58 सीट
14 जनवरी को नोटिफिकेशन
21 जनवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
10 फरवरी को मतदान
11 जिले- शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़
दूसरा चरण- 55 सीट
21 जनवरी नोटिफिकेशन
28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
14 फरवरी को मतदान
9 जिले- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर
तीसरा चरण- 59 सीट
25 जनवरी को नोटिफिकेशन
1 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
20 फरवरी को मतदान
16 जिले- कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर
चौथा चरण- 60 सीट
27 जनवरी को नोटिफिकेशन
3 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
23 फरवरी को मतदान
9 जिले- पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा
पांचवां चरण- 60 सीट
1 फरवरी नोटिफिकेशन
8 फरवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन
27 फरवरी को मतदान
11 जिले- श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज
छठा चरण- 57 सीट
3 फरवरी को नोटिफिकेशन
11 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
3 मार्च को मतदान
10 जिले- बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया
सातवां चरण- 54 सीट
10 फरवरी को नॉमिनेशन
17 फरवरी- लास्ट डेट नॉमिनेशन
7 मार्च को मतदान
9 जिले- आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिजार्पुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र
मौजूदा उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। 14 मई से पहले विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…