India News (इंडिया न्यूज), कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित कोटद्वार रेंज के लैंसडोन रेंज के अंतर्गत आबादी से सटे ध्रुवपुर सुखरो खाम की वन भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कार्य सुरु कर दिया गया था। जिसकी भनक वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी को लगते ही रेंजर ने तुरंत वन भूमि पर हो रहे भवन निर्माण पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों की मानें तो इस अवैध भवन निर्माण कराने में एक वन कर्मी संलिप्ता भी देखी गई थी जो वन विभाग के उच्चाधिकारियों को गुमराह कर भवन निर्माण की भूमि वन विभाग की होने से मना कर रहा था। रेंजर ने बताया कि वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया है। भूमि को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। अगर वन भूमि पर अतिक्रमण कराने के मामले किसी भी वन कर्मी की संलिप्ता पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Breaking News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे केदारनाथ धाम, कपाट खुलने के अवसर पर की पूजा अर्चना