होम / Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital: हाथ से गिरी श्रीकृष्ण की मूर्ति, रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे

Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital: हाथ से गिरी श्रीकृष्ण की मूर्ति, रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे

• LAST UPDATED : November 19, 2021

इंडिया न्यूज़, आगरा:

Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital: एक पुजारी का आगरा से कन्हैया की भक्ति में डूबने का अजब-गजब मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह कन्हैया को स्नान करवाने के समय भगवान की प्रतिमा हाथ से छूट कर गिर गई और हाथ टूट गया। इस बात से पुजारी बहुत दुखी हुए और फूट-फूटकर रोने लगे।

कुछ देर बाद खुद ही कन्हैया की मूर्ति पर प्लास्टर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। फिर कन्हैया को गोद में उठा कर जिला के अस्पताल में पहुंचे। उनकी जिद देख खुद सीएमएस ने कन्हैया का पर्चा बनवाकर अपने हाथों से प्लास्टर करके पुजारी को सौंपा। इसके बाद पुजारी लड्डू गोपाल को घर ले गए।

25-30 वर्ष से कर रहे बच्चे की तरह देखभाल Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital

Laddu Gopal's idol fell from priest's hand, reached hospital cryingबताया जाता है कि पुजारी लेख सिंह ने तकरीबन 25-30 वर्ष पहले शाहगंज के खासपुरा एरिया के पथवारी मंदिर में कन्हैया को विराजान किया था। पुजारी लेख सिंह कन्हैया की अपने बच्चे की तरह देख भाल करते थे।

लेख सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे गोपाल जी को स्नान करवाते समय लड्डू गोपाल गिर गए और उनका हाथ टूट गया। उन्होंने खुद खपच्ची बांधी और दर्द का मरहम लगाकर 8 बजे तक भगवान को गोद मे बिठाकर इंतजार किया। इसके बाद 8 बजे ओपीडी खुलते ही वे लड्डू गोपाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। Shri Krishna idol broken by priest

 

चिकित्सकों ने पलास्टर चढ़ाने से किया इंनकार Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital

Laddu Gopal's idol fell from priest's hand, reached hospital crying
जब पुजारी लेखराज गोपल जी को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने गोपाल को प्लास्टर चढ़ाने से मना कर दिया इस बात से दुखी होकर पुजारी लेख सिंह बेसुध से हो गए। इस बात की सूचना मिले पर हिंदू संगठन के कुछ पदाधिकारी भी मौंके पर पहुंच गए। Shri Krishna idol broken by priest

 

श्री कृष्ण के नाम से बनाया पर्चा Krishna Idol Broken Priest Reached Hospital

उन्होंने श्री कृष्ण निवासी आगरा के नाम से पर्चा बनवाया। इसके बाद सीएमएस अशोक कुमार ने अपने केबिन को आपरेशन थिएटर बनाया और पुजारी के सामने लड्डू गोपाल का प्लास्टर किया और अपने हाथों से पुजारी को सौंपा। सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि ऐसा मामला उनके सामने पहली बार आया है।

पुजारी ने लड्डू गोपाल का इलाज करने की अपील की थी। उन्होंने देखा तो अष्टधातु की प्रतिमा का हाथ टूट गया था। इतनी छोटी प्रतिमा को उन्होंने लकड़ी की खपच्ची की सपोर्ट से पट्टी कर दी। Shri Krishna idol broken by priest

Read More : Good News for Pensioners in UP पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, योगी सरकार बदल रही पेंशन बांटने का तरीका

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox