Lakhimpur Kheri Case
इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh)। लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के मामले के मुख्य मुख्य विटनेस और उसके छोटे भाई पर तलवार से हमली किया गया है। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आरही हैं। हमले का आरोप आशीष मिश्रा और उसके करीबियों पर लगाया जा रहा है।
आशीष मिश्रा के करीबियों पर आरोप
लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के मामले के मुख्य मुख्य विटनेस प्रभजोत सिंह और सर्वजीत सिंह पर्व तलवार से हमला कर दिया गया है। दोनों एक मुंडन समारोह में गए थे। इस दौरान उन दोनों पर तलवार से हमला कर दिया गया। प्रभजोत सिंह कि वहां आशीष मिश्रा के करीबी विकास चावला पहले से ही मौजूद था। उनका आरोप है कि आशीष मिश्रा के करीबी ने ही उन पर हमला किया है।
लखीमपुर खीरी काण्ड से नहीं है सम्बन्ध
मामले को लेकर एसपी संजीव सुमन से बात करने पर उन्होंने इस इस हमले को आपसी रंजिश का मामला बताया है। उनका कहना है कि यह दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है। साथ उन्होंने कहा कि इस घटना का लखीमपुर हिंसा से कुछ लेना देना नहीं है।