Lakhimpur News: दारोगा जी का कारनामा आया सामने, धारा बदलने के नाम पर मांगा फ्रिज, पीड़ित ने EMI पर की डिमांड पूरी

India News (इंडिया न्यूज), Lakhimpur News: लखीमपुर खीरी में पुलिस के एक दरोगा का अजब गजब कारनामा देखने को सामने आया। जब ये मामला सामने आया है तब लोग सोचने को मजबूर हैं। दरअसल दरोगा जी ने पीड़ित से धारा बदलने को लेकर गर्मी का हवाला देते हुए फाइव स्टार फ्रिज की मांग कर डाली। पीड़ित अपनी गरीबी के चलते पैसे ना होने पर फाइनेंस करा कर स्टॉलमेंट पर फ्रिज लेकर एलआरपी चौकी पहुँचा।

फ्रिज का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आला अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज चेतन तोमर को चौकी से हटाकर मामले की जांच के आदेश दिए। चेतन तोमर इससे पूर्व भी अपनी कार पर ठाकुरवाद का स्टीकर लगाने के मामले में विवादित रह चुके हैं। पूरा मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी पुलिस चौकी का है।

धारा को बदलने के लिए देना होगा फ्रिज

लखीमपुर के कोतवाली क्षेत्र के एलआरपी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले नितिन वर्मा नाम के होमगार्ड के परिजनों का उनके पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में बदल गया। इसी बात की शिकायत लेकर राजेंद्र विश्वकर्मा ने लिखित शिकायत थाने में दी। घटना वाले दिन ही थाने में मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन आरोप है कि थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके उलट उसके ऊपर 307,452, 427,147, 504,506 सहित अन्य कई धारा लगाकर मुकदमा लिख दिया गया।

पुलिस अधिक्षक के कहने पर मामला दर्ज

जब वह पुलिस अधीक्षक से मिला तो तब जाकर नितिन वर्मा की तहरीर के मामले में जांच के आदेश दिए गए। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। जांच के 15 दिन बाद सीओ सिटी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद विवेचक एलआरपी चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने उसको चौकी में बुलाया और उससे उसके खिलाफ लगी हुई धारा को हटाने के लिए गर्मी का हवाला देते हुए एक फाइव स्टार फ्रिज की मांग कर दी।

वीडियो हो रहा वायरल

पीड़ित ने कहा कि अभी पैसे नही है। तो दरोगा जी बोले कि होमगार्ड हो तुमको नौकरी करना सीखा देंगे। तब नितिन वर्मा ने अपने खिलाफ संगीन धाराओं को देखते हुए उसके पास पैसे ना होने के बावजूद भी एक फ्रिज को फाइनेंस करा कर पुलिस चौकी में ले जाकर रखवा दिया। जिसका वीडियो किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गणेशा साहा ने तत्काल चौकी इंचार्ज चेतन तोमर को चौकी से हटा दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को आदेश दिए।

Also Read:

Lucknow News: राजधानी में LDA की बड़ी कार्रवाई, कई अवैध इमारतों पर गरजा बुलडोजर

Abhinav Tripathi

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago