Laksar News: (BJP’s 2-day District Working Committee meeting regarding 2024 Lok Sabha elections) लक्सर में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्य समिति की बैठक में कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक की गई। बैठक में सीएम धामी के नेतृत्व में जोशीमठ जैसी आपदा से जनहानि की रोकथाम सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर आज एक निजी बैंकट हॉल में बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्य समिति की बैठक को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आगामी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर विजन प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के जोशीमठ जैसी आपदा से जनहानि की रोकथाम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का बखान भी किया। इसके अलावा जिला कार्य समिति की बैठक को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित देश की G-20 की थीम देकर कई दिग्गजों द्वारा जी प्रस्तुत किया गया है।
बैठक में संगठन से जुड़े प्रदेश स्तर के कई दिग्गजों ने शिरकत की थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, पार्टी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मदन कौशिक जैसे अन्य वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।