इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Legal Action Intensified in Gorakhpur : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 573 बदमाशों को चिह्नित करके, इन्हें जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी यानी डीएम को प्रेषित कर दी है। डीएम की अनुमति के बाद पुलिस अब तक 67 बदमाशों को जिला बदर कर चुकी है। इसके अलावा 54 असलहा लाइसेंस धारकों को चिह्नित करके 11 लाइसेंस निरस्त और 43 निलंबित किए गए हैं।
इस वर्ष अभी तक 86 गैंगेस्टर के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिसमें 405 नामजद आरोपित बनाए गए। इस वर्ष 2 मुठभेड़ में 2 बदमाश मारे गए और पांच घायल हुए। ऑपरेशन न्याय के तहत पुलिस ने कोर्ट में पैरवी कर 20 हत्या, तीन दुष्कर्म और 8 पॉक्सो के मामलों में सजा दिलाई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि अभियान चलाकर पुलिस बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
(Legal Action Intensified in Gorakhpur)