इंडिया न्यूज, Uttar pradesh news : यूपी के जालौन व हमीरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप झुलस गए। यह हादसे तब हुए जब अचानक बारिश शुरू होने पर पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से वह इसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली राठ क्षेत्र के बहगांव निवासी रामपाल (30) अकौना गांव निवासी साले मुन्नालाल (20) के साथ छोटे भाई बबलू की ससुराल महोबा जिले के पचपहरा गांव जा रहे थे। पथनौड़ी गांव के पास अचानक बारिश होने पर बाइक रोककर सड़क किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बिजली गिरने से मुन्नालाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं रामपाल गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी से उरई रेफर कर दिया। वहीं मझगवां थाने के बरुआ गांव में काशीप्रसाद कुशवाहा (65) खेतों में बकरी चरा रहे थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः हरदोई में करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत
मुस्करा थाने के मसगांव निवासी अभिजीत सिंह (25) ने मंगलवार को नई बाइक खरीदी थी। बुधवार दोपहर मुस्करा थाने के गहरौली गांव निवासी मित्र श्वेता (22) को घुमाने मौदहा बांध गए थे। वापस लौटते वक्त सरसेड़ा गांव के पास बारिश होने पर दोनों पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। तभी जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरने से श्वेता की मौके पर मौत हो गई। अभिजीत गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, जालौन जिले की कोंच तहसील के ग्राम लाडूपुरा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत।
यह भी पढ़ेंः मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, तीन झुलसे
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…