इंडिया न्यूज, मेरठ
LLB Student Dead Body Recovered in Meerut : मेरठ के जागृति विहार से लापता एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी का शव शनिवार देर रात सद्दीक नगर के नाले से पुलिस ने बरामद कर लिया। लेनदेन के विवाद में यश की हत्या की गई और शव को बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया गया। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। । एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि यश की हत्या उसी दिन कर दी गई थी। ( LLB Student Dead Body Recovered in Meerut)
जागृति विहार सेक्टर 6 में अनिल रस्तोगी का परिवार रहता है। अनिल के परिवार में दो बेटियों के अलावा इकलौता बेटा यश चौहान था। 26 जून की शाम यश घर से स्कूटी लेकर निकला लेकिन इसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले मेडिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन अगले दिन ही मामला अपहरण की धाराओं में दर्ज हो गया। उसी दिन से पुलिस लगातार यश की तलाश कर रही थी। कई जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन यश का कहीं पता नहीं लगा। हाल ही में एसओजी को इस मामले में जिम्मेदारी दी गई। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह व एसओजी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने फिर से सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो यश की लोकेशन फतेहउल्लापुर रोड स्थित एक कारखाने में मिली। यह कारखाना शावेज नामक युवक का था। पुलिस ने शावेज को उठाकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने सलमान और अलीशान नामक उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
( LLB Student Dead Body Recovered in Meerut)
यह भी पढ़ेंः टीना डाबी के बाद अब अतहर भी करेंगे निकाह, जाने कौन बनने वाली आईएएस अफसर की दुल्हन