होम / Lohaghat News: लोहाघाट में ट्रैफिक कांस्टेबल मेहरा ने किया सराहनीय कार्य, एसपी ने भी की सराहना

Lohaghat News: लोहाघाट में ट्रैफिक कांस्टेबल मेहरा ने किया सराहनीय कार्य, एसपी ने भी की सराहना

• LAST UPDATED : April 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज), लोहाघाट: लोहाघाट में तैनात ट्रैफिक कर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा का एक और सराहनीय कार्य सामने आया है। लोहाघाट गैस गोदाम के पास बनाए गए अस्थाई टैक्सी स्टैंड की दशा काफी बदहाल हो गई थी। स्टैंड में काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे जिस कारण चंपावत व टनकपुर के टैक्सी चालकों को स्टैंड में टैक्सी खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

टैक्सी चालकों की समस्या का किया समाधान

टैक्सी चालकों ने अपनी इस समस्या को कांस्टेबल हेम मेहरा के सामने रखा टैक्सी चालकों की समस्या का संज्ञान लिया। कांस्टेबल हेम मेहरा ने अपने निजी प्रयासों से  टैक्सी स्टैंड मे डंपरो के जरिए आरबीएम डलवा कर जेसीबी की मदद से स्टैंड का समतलीकरण करवाया तथा टैक्सी चालकों की समस्या का समाधान किया।

एसपी मनीष खत्री ने की सरहाना

कांस्टेबल हेम मेहरा के इस कार्य में लोहाघाट के एसपी मनीष खत्री ने भी उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका सहयोग कर उनकी सराहना करी। वहीं एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा तथा सीओ बिपिन चंद्र पंत ने कांस्टेबल मेहरा के इस कार्य की काफी सराहना करी। इसके अलावा  टैक्सी चालकों के द्वारा उनकी समस्या के समाधान के लिए  कांस्टेबल मेहरा का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

कांस्टेबल मेहरा देहरादून पुलिस पदक से सम्मानित

मालूम हो कांस्टेबल मेहरा अपने ड्यूटी के प्रति काफी समर्पित रहते हैं तथा कई लोगों के खोए हुए रुपए व जेवर उन्हें लौटा चुके हैं। जिसके लिए उन्हें देहरादून में पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। वही लोगों के द्वारा भी कांस्टेबल मेहरा के इस कार्य की काफी सराहना करी जा रही है।

ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: विभाग की लापरवाही से किसान परेशान, सिंचाई की गुलो पर करोड़ों खर्च, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox