Lok Sabha Elections Phase 2 Live: यूपी में दूसरे चरण का मतदान खत्म, जानें कहां हुई कितनी वोटिंग

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 LIVE: आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग हुई। वहीं, यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है। जिसमें यूपी की मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ सीट पर वोटिंग कराई गई है। बता दें कि यूपी में शाम 5 बजे तक 52.74% मतदान हुआ है।


05:52 PM

उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52.64% वोटिंग हुई।

अमरोहा- 61.89%
मेरठ- 55.49 %
बागपत- 52.74 %
गाजियाबाद- 48.21 %
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 %
बुलन्दशहर- 54.34 %
अलीगढ़- 54.36 %
मथुरा- 46.96%


04:35 PM

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अमरोहा में मतदान करने आई 72 वर्षीय महिला की अचानक मौत हुई है। बता दें कि अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नंबर 35 पर महिला की मौत हुई है।


03:50 PM

अमरोहा लोकसभा सीट पर हुआ सबसे ज्यादा मतदान

अलीगढ़- 44.08%
अमरोहा- 51.44%
बागपत- 42.52%
बुलंदशहर- 44.54%
गौतमबुद्ध नगर- 44.08%
गाजियाबाद- 41.13%
मथुरा- 39.45%
मेरठ- 47.52%


03:40 PM

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें दोपहर 3 बजे तक यूपी में 44.13% वोटिंग हो चुकी है।


01:50 PM

बूथ नंबर 556 पर रोका गया मतदान

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल बूथ नंबर 556 मतदान रोकी गई है।


01:40 PM

उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 35.73 प्रतिशत मतदान।

  • अलीगढ़ में 1 बजे तक 35.55 फीसदी मतदान
  • बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 प्रतिशत वोटिंग
  • बागपत में एक बजे तक 34.17 फिसदी मतदान
  • अमरोहा में एक बजे तक 40.67 प्रतिशत मतदान
  • बुलंदशहर में एक बजे तक 35.35 फीसदी वोटिंग
  • गाजियाबाद में एक बजे तक 33.99 प्रतिशत मतदान
  • गौतमबुद्धनगर में एक बजे तक 36.05 प्रतिशत मतदान
  • मथुरा में एक बजे तक 32.70 प्रतिशत मतदान
  • मेरठ में एक बजे तक 38.33 प्रतिशत मतदान

12:50 PM

मेरठ के अस्पताल से एंबुलेंस से वोट डालने आई महिला मरीज

अमरोहा में वोट डालने को लेकर लोगों में किस तरह का उत्साह है। इसकी बानगी देखने को मिली है। गजरौला शहर की एक महिला मेरठ के अस्पताल से ऑपरेशन कराने के बाद एंबुलेंस से मतदान केंद्र पर पहुंची और वोट डाला। इस दौरान महिला ने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करना है। इसलिए में अस्पताल से सीधे वोट डालने मतदान केंद्र पर आई हूं। वोट डालने के बाद अब अपने घर जाऊंगी। उधर महिला मरीज के हौसले को देखकर डीएम और एसपी ने भी महिला के जज्बे की तारीफ की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।


12:20 PM

हापुड़ में पोलिंग बूथ पर फर्जी CBI इंस्पेक्टर अरेस्ट।


11:20 AM

यूपी में सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ

अमरोहा में 11 बजे तक 24.42 फिसदी वोटिंग

अलीगढ़ में 11 बजे तक 24.42 फिसदी वोटिंग
बागपत में 11 बजे तक 22.74 फिसदी वोटिंग
बुलंदशहर में 11 बजे तक 23.43 प्रतिशत मतदान

गौतमबुद्धनगर में 11 बजे तक 24.26 फिसदी वोटिंग
गाजियाबाद में 11 बजे तक 23.19 फिसदी वोटिंग
मथुरा में 11 बजे तक 23.07 फिसदी वोटिंग
मेरठ में 11 बजे तक 25.67 फिसदी वोटिंग


11:20 AM

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: सांसद राजेंद्र ने परिवार के साथ किया वोट

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज बूथ संख्या-350 मास्टर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, शास्त्री नगर, मेरठ में लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया।


10:50 AM

जेवर बांगर में ईवीएम हुई खराब

जेवर बांगर एयरपोर्ट पर मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। यहां  कचैडा गांव में महिलाएं मतदाता घूंघट करके में मतदान करने गई। बूथ नंबर 446 की ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदान काफी हद तक प्रभावित है।


10:30 AM

हापुड पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर

हापुड पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर। ये फर्जी इंस्पेटर अपनी ड्यूटी चुनाव में बता रहा था।


10:15 AM

इन बूथों पर वोटरों की संख्या कम

इंदिरापुरम पर कृष्णा अपरा समिति के बूथ पर 1702 क्रमांक के बाद के मतदाताओं ने वोट  नहीं डाले। वहीं रामनगर के बूथ पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया है।


10:00 AM

इस समय तक लगभग 13.78% हापुड़ में मतदान हो चुका है।


09:40 AM

बूथों का निरीक्षण कर रहे अधिकारी

गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के कैला भट्ठा में चूड़ी मार्केट में बने बूथ  पर भारी तदाद में  सुरक्षा है। अब तक बूथ पर 55 वोट पड़े हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने भोपुरा के कंपोजिट विद्यालय में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया।


09:40 AM

सुबह 9 बजे तक 11.67  प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अमरोहा में सबसे ज्यादा लोगों ने मतदान में भाग लिया है। वहीं सबसे कम वोटिंग मथुरा में हुई है।


09:30 AM

सुबह 9 बजे तक किन सिटों पर कितने प्रतिशत वोटिंग?

अलीगढ़ में 12.18 प्रतिशत वोटिंग

अमरोहा में 14.88 प्रतिशत वोटिंग

मेरठ में 12.66 प्रतिशत वोटिंग

गौतमबुद्धनगर में 11.57 प्रतिशत वोटिंग

गाजियाबाद में 10.67 प्रतिशत वोटिंग

अलीगढ़ में 12.18 प्रतिशत वोटिंग

बुलंदशहर में 11.99 प्रतिशत वोटिंग

मथुरा में 10.09 प्रतिशत वोटिंग


09:20 AM

अमरोहा में 9 बजे तक हुई 14.88 प्रतिशत वोटिंग

अमरोहा जिलें में सुबह 9 बजे तक 14.88 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।


09:00 AM

मुखराई गांव में वोटिंग का बहिष्कार

खराई गांव के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। यहां सुबह 8 बजे तक वोट नहीं पड़े। 18 अप्रैल की बैठक के बाद वोट न डालने का फैसला लिया गया था।


08:43 AM

पूर्व बीजेपी विधायक ने डाला वोट

मेरठ के पूर्व बीजेपी विधायक सतवाई ने वोट कर दिया है।


08:40 AM

नोएडा सेक्टर 22 लोगों की कतार

नोएडा के सेक्टर 22 गांधी स्मारक स्कूल में मतदान देने के लिए लोग कतार में खड़े है। तमाम लोगों से बातचीत करते हुए उनसे जानने की कोशिश की आखिर किन मुद्दों पर अपना वोट दे रहे हैं।


08:36 AM

अमरोहा के गांव में मतदान का बहिष्कार

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव झुन्डी माफी में गांव के कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। करीब सवा घंटे तक बंद रहा मतदान, सूचना पर मौके पर पहुंचे। एसडीएम भगत सिंह ने ग्रामीणों को मार्गो को पक्का करने का आश्वासन दिया। एसडीएम भगत सिंह के आश्वासन पर माने ग्रामीण, सवा घंटे के बाद मतदान सुचारू रूप से शुरू हुई।


08:32 AM

आरएलडी उम्मीदवार राजकुमार सागवान ने डाला वोट

बागपत से आरएलडी के प्रत्याशी राजकुमार सागवान ने वोट डाला। राजकुमार सागवान ने  इस दौरान ये भी कहा कि तीसरी बार देश में मोदी सरकार बननी है। इसके साथ लोगों से ये भी निवेदन की कि पहले मतदान बाद में जलपान।


08:30 AM

अमरोहा के इस गांव में ईवीएम मशीन हुई खराब

अमरोहा के गांव अलीपुर मिलक में वूथ नंबर 41 पर ईवीएम मशीन हुई खराब, 1 घंटे से मतदाता परेशान लोगों में आक्रोश।


08:15 AM

अमरोहा में मतदाताओं की भारी-भीड़

अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। मतदान केदो के बाहर पुरुषों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान मतदान करने आई महिलाएं क्या सोच वोट कर रही है।


08:10 AM

बीजेपी उम्मीदवार ने परिवार के साथ डाला वोट

बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने परिवार के साथ गाजियाबाद के जैनमती स्कूल में मतदान डाला।


07:52 AM

कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम हुए खराब

प्रदेश के जिले बागपत में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। बड़ौत इलाके में भी ईवीएम मशीन खराब होने की खबर मिल रही है। उधर, अमीनगर सराय के बूथ संख्या 105 पर तकरीबन 20 मिनट तक ईवीएम मशीन खराब रही।


07:50 AM

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: DM ने डाला वोट

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 27 के मतदान केंद्र वोट डाला।


07:43 AM

नोएडा के बूथ संख्या 683 का EVM मशीन खराब

नोएडा के सेक्टर 82 स्थित सामुदायिक केंद्र में बूथ नं 683 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। जिससे वोटर्स प्रभावित हुए हैं।


07:35 AM

डीएन ने हापुड़ में किया मतदान

हापुड़ की जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने नवीन मंडी के मतदान केंद्र वोट डाला।


07:30 AM

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: वोटर्स में उत्साह

बागपत के बिनौली  के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज के बूथ नं 291 पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उल्लास देखने को मिल रहा है।


07:00 AM

मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट  का भी निर्माण किया गया है। सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी है।


06:32 AM

Lok Sabha Elections Phase 2 Live: टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराए शिकायत

वोटिंग से जूड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत  टोल फ्री नंबर 18001801950 पर दर्ज  करा सकते है। जिसके लिए अतिरिक्त सी-विजिल, पर भी शिकायतें दर्ज हो सकती है।


India News UP(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Elections Phase 2 Live: आज दुनिया का सबसे बडा महापर्व का दूसरा चरण है। आज उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें मेरठ, बागपत, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। इस बार प्रदेश के 91 उम्मिदवार मैदान में हैं। इनमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।

ALSO READ:बसपा प्रत्याशी से फेक कॉल कर ठगी का प्रयास, इंस्पेक्टर बन बच्चो के बदले मांगी इतनी रकम  

निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी (Lok sabha Elections Phase 2 Live)

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं। दूसरे चरण पर प्रदेश में 1,67,77,198 मतदाता हैं। जिसमें 90,26,051 पुरुष , 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। सबसे ज्यादा वोटर्स गाजियाबाद में 29.45 लाख और सबसे कम बागपत जिले में हैं। टोटल 17704 पोलिंग बूथ में 3472 संवेदनशील हैं।

ALSO READ:Gyanvapi: वाराणसी मस्जिद पर फैसला सुनाने वाले जज को इंटरनेशनल नंबरों से मिल रही है जान से मारने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

 

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago