इंडिया न्यूज, लखनऊ:
महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इससे कोई अछूता नहीं है। हालात यह है कि घरेलू रसोई गैस, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों ने भी आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। दिसंबर से अब तक सीएनजी की दरों में 15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 18 दिसंबर को सीएनजी के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद से लगातार अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बढ़ने के कारण दरों में इजाफा किया जा रहा है।
घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम बढ़े
हालात यह है कि एक साल में घरेलू गैस के दाम लगभग 200 रुपये तक बढ़ गए हैं। मई 2021 में 14.5 किलोग्राम सिलेंडर के दाम 847 रुपये थे। वही मई 2022 में इसी सिलेंडर की दर एक हजार को पार कर गई है।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में हुई दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे की बहस
यह भी पढ़ेंः आजम खां की जमानत हाईकोर्ट ने की मंजूर,बीते दिनों फैसला सुरक्षित कर लिया था