India News(इंडिया न्यूज़), LSG vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बता दे मैच चेपॉक में हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाए है। अब लखनऊ को जीत के लिए 20 ओवर में 183 रन बनाने होंगे।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को ओपनर कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा 10 गेंदो में सिर्फ 11 रन ही बना सके। और चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर नवीन उल हक को अपना विकेट दे बैठे। वहीं सीजन में शानदार फार्म में चल रहे इशान किशन भी आज कुछ खास नहीं कर पाए, और 12 गेंदो पर 15 रन ही बना सके। हालाकि कैमरून ग्रीन ने 23 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। आखिरी में नेहल वाधेरा ने 12 बॉल पर 23 रन की विस्फोटक पारी खेली।
लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन उल हक ने 38 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए, वहीं यश ठाकुर को दो सफलताएं मिलीं। मोहसिन खान ने 1 विकेट लिए। कप्तान क्रुणाल पांड्या कोई विकेट नहीं मिला। रवि बिश्नोई भी आज कोई विकेट नहीं निकाल सके।
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, नेहल वाधेरा, संदीप वॉरियर।
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर – काइल मेयर्स, डेनिसल सैम्स, युद्धवीर सिंह, स्वप्निल सिंह और अमित मिश्रा।
ALSO READ: ED Raids: गदरपुर के घोटाले मामले में ईडी का छापा, हिरासत में आरोपी..
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…