इंडिया न्यूज, लखनऊ: Lucknow Crime कार सवार जहरखुरान गिरोह के बदमाशों ने पालीटेक्निक चौराहे से अयोध्या के व्यवसायी राकेश कुमार को लिफ्ट दी। इसके बाद रास्ते में नशीली चाय पिलाई। व्यवसायी के अचेत होने पर टोल प्लाजा के आगे फेंक दिया। इसके बाद नकदी, सोने की अगूंठी और दो बैग लूटकर भाग निकले। पीड़ित व्यवसायी की तहरीर पर गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
गोंडा के वजीरगंज इलाके के चौखट गांव में रहने वाले राकेश कुमार सिंह व्यवसायी हैं। अयोध्या में रिद्धि-सिद्धि इंटरप्राइजेज के नाम से हार्डवेयर का व्यवसाय है। उन्होंने बताया कि बीती 22 जनवरी को वह व्यवसाय के काम से लखनऊ आए थे। 23 जनवरी की सुबह अयोध्या के लिए निकले। पालीटेक्निक चौराहे पर अल्टो कार सवार दो युवकों ने उन्हें लिफ्ट दी। इसके बाद वह कार में बैठ गए।
दोनों ने लच्छेदार बातों में फंसाकर दोस्ती गांठ ली। इसके बाद रास्ते में उन्हें कुल्हड़ में चाय पिलाई। चाय पीने के बाद वह अचेत हो गए। देर शाम उन्हें होश आया तो खुद को टोल प्लाजा के आगे सड़क पर पड़ा पाया। होश आने पर किसी तरह उन्होंने परिवारजन को फोन किया। इसके बाद उन्हें अयोध्या स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। राकेश ने बताया कि उनके पास सात हजार रुपये, हाथ में दो अंगूठी और दो बैग थे।
Lucknow Crime बैग में चेकबुक, मोबाइल और हार्ड वेयर का सामान जैसे टोटियां और सावर आदि थे। सारा समान गायब था। हालत सामान्य होने वह गाजीपुर थाने पहुंचे। तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि पालीटेक्निक चौराहे और टोल प्लाजा के सीसी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्द ही जहरखुरानों को पकड़ा जाएगा।
Also Read : Yogi will Not Get Walkover in Elections : चंद्रशेखर ने साधा योगी पर निशाना, पांच साल के कार्यकाल पर सवाल