होम / Lucknow CRIME NEWS: राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर किया हंगामा

Lucknow CRIME NEWS: राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर किया हंगामा

• LAST UPDATED : August 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Tiwari,Lucknow Crime News: लखनऊ में कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुल स्टेट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में एक राजमिस्त्री की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राज मिस्त्री की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं मृतक के परिजनों ने निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए लोकबंधु अस्पताल में शव रखकर काफी देर तक हंगामा काटा।

बिजली के तारों के बीच मरणासन्न अवस्था में पाया गया

बता दें कि बीती रात गोकुल स्टेट स्थित निर्माणाधीन मकान में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भदेशवा निवासी 28 वर्षीय राजमिस्त्री दिलीप पुत्र रामगुलाम अपने साथी लेबरों के साथ सो रहा था। सुबह वह बिजली के तारों के बीच मरणासन्न अवस्था में पाया गया। आनन-फानन में उसे लोक बंधु हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ठेकेदार पर हत्या का आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन लोक बंधु हॉस्पिटल पहुंच गए और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची कृष्णा नगर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए हंगामा कर रहे मृतक के परिजनों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि मृतक दिलीप गोकुल स्टेट में विष्णुलोक निवासी करन नाम के ठेकेदार के साथ लगभग 4 वर्षों से काम कर रहा था।

मामले की जांच जारी 

मृतक के पिता रामगुलाम ने आरोप लगाया है कि पिछले 3 वर्षों से ठेकेदार ने उसके पुत्र का पैसा रोक रखा था। वही कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मृतक बिजली के तारों के बीच गिरा पाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ

UP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक और झटका,समाजवादी पार्टी की अब ये विधायक बीजेपी में होगीं शामिल

Seema Haider News: सीमा हैदर और सचिन की चमकी किस्मत, गुजरात के कारोबारी ने दिया नौकरी का प्रस्ताव, जानिए प्रतिमाह कितनी मिलेगी सैलरी?

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox