Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की विनियमावली 2016 में बड़े संशोधन होने जा रहे हैं। इसको लेकर लखनऊ में एक अहम बैठक हुई।
मोदी और योगी सरकार की ओर से बेहतर कदम
इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने की। उत्तर प्रदेश के मदरसों को और बेहतर बनाने के लिए और उनसे जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मोदी और योगी सरकार की ओर से कई बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जल्द से जल्द मदरसा विनियमावली 2016 में संशोधन होना है।
संशोधन होने से पहले यूपी के कई बड़े मदरसों के जिम्मेदारों संग बैठक कर सुझावों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि संशोधन प्रस्ताव जल्द प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा और उस पर सरकार अंतिम फैसला लेगी।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़कियों से पैसे वसूलने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार