होम / घर से निकली युवती ने जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर लिया

घर से निकली युवती ने जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली, पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर लिया

• LAST UPDATED : June 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: lucknow news :  एक करीब 18 साल की युवती अपने घर से कैश और जेवर लेकर चली गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। यह मामला ठाकुरगंज कैंपवेल रोड का है।
इस मामले में मोड़ तब आया जब लड़की ने मंगलवार की रात अपने इंस्टाग्राम की आइडी पर हाथ की नस कटी हुई एक फोटो पोस्ट की। जिसमें लिखा कि हमको देख नहीं पाओगी, मौत मेरे बहुत करीब है। इधर सर्तक पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर युवती को बरामद कर लिया।

परिवार से नाराज थी युवती

युवती के परिवारीजन ने इस मामले में सोमवार रात गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार रात युवती की इंस्टाग्राम पर पोस्ट देखकर घरवाले बेहद परेशान हो गए। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि पुलिस की कई टीमें युवती की तलाश में दबिश दे रही थी। युवती ने जो मैसेज किए है उसमें अपने घरवालों से नाराजगी जाहिर की है कि वह उसे प्यार नहीं करते हैं। युवती तीन बहनें है। अपनी एक बहन से उसने इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर बात भी की थी। लोकेशन के आधार पर युवती के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई थी।

बेहद चालाकी से कर रही थी इंटरनेट का इस्तेमाल

युवती बहुत ही चालाकी से मोबाइल पर सिम नहीं चला रही थी। वाईफाई से इंटरनेट मीडिया अकाउंट चला रही थी उसकी लास्ट लोकेशन घंटाघर दिखी थी। इसके बाद वाईफाई डिस्कनेक्ट होते ही लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। युवती अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में भी थी।

कन्नौज से बरामद हुई

युवती को पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कन्नौज के गुरुसहायगंज से बुधवार को बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि युवती को रोडवेज बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया है। वह दिल्ली की बस में बैठ कर जाने की फिराक में थी। पुलिस टीम अगर थोड़ा भी लेट हो जाती तो युवती निकल गई होती। समय रहते उसे बरामद कर लिया गया है। युवती को लखनऊ लाकर उसे परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः मुंबई से गुवाहाटी तक सियासी हलचल, 40 विधायकों के साथ होने का शिंदे का दावा

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox