India News ( इंडिया न्यूज़ ), Lucknow News : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, राज्यपाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के बलिदानों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उद्देश्य में सर्वस्व निछावर करने वालों की याद दिलाता आया है। वहीं आज का दिन हमें अपने देश के प्रगति में पूर्ण संपूर्ण के साथ योगदान देने की प्रेरणा भी याद दिलाता आया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी देशवासियों को स्वतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि भारत में स्वाधीनता के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान को कभी भुला नहीं जा सकता। वहीं, आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर भी है। प्रधानमंत्री अमृत काल में ‘पंचप्रण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति, अपनी विरासत के प्रति गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिक कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के अनुरूप ही राज्य सरकार एवं समग्र विकास के लिए कार्य करें।
योगी आदित्यनाथ बताते हैं कि यह उत्सव हर तिरंगा वह मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से हर देशवासी को आजादी के नायकों को नमन करने अपनी समृद्ध संस्कृति तथा विरासत उपलब्धियां पर गर्व करने का है। वहीं उन्होंने बताया कि भविष्य की चुनौतियों का आकलन करते हु्ए आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व में भर में स्थापित करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की प्रेरणा भी देता है
Also Read:UP IAS Transfer: देर रात तीन IAS का तबादला, भूसरेड्डी ने संभाला रेरा के चेयरमैन का कार्यभार