Categories: मनोरंजन

Lucknow News: लखनऊ में सहकारी बैंक के प्रबंधक समेत चार सस्पेंड, 146 करोड़ रूपये ट्रांसफार्मर करने का मामला

Lucknow News

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) : लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहकारी बैंक के खातों से 146 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देने के मामले में मंगलवार को बैंक प्रबंधक समेत चार को सस्पेंड कर दिया गया। बैंक के अधिकारियों ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। साइबर क्राइम के डीआईजी ने मुख्यालय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। परिसर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। ग्राहक बाहर से लौटाए जा रहे हैं। साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक खाते से निकाली गई रकम को फ्रीज करा दिया गया है।

साइबर क्राइम के डीआईजी ने की जांच

लखनऊ में यूपी कोआपरेटिव बैंक (यूपीसीबी) मुख्यालय के खाते से सात खातों में अवैध रूप से 146 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का मामले सामने आया। मंगलवार को बैंक प्रबंधक समेत चार को सस्पेंड कर दिया गया। साइबर क्राइम के डीआईजी एन कोलांची ने मुख्यालय पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने घटना में एक पूर्व कर्मचारी समेत कुछ लोगों का इसमें हाथ बताया। जिनके विषय में जानकारी एकत्र की जा रही है।

साइबर क्राइम का था प्रयास

महाप्रबंधक वीएन मिश्र के मुताबिक बैंक के 146 करोड रुपये सात खातों में ट्रांसफर किए गए थे। जिसमें से बैंक के खाते में 74 करोड सीज कर दिए गए। वहीं एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के खाते में गए 72 करोड रुपए के लिए संबंधित बैंक के खातों में फ्रीज करा दिया गया है। यह साइबर क्राइम का प्रयास था।प्रारंभिक जांच में लापरवाही के चलते प्रबंधक मेवालाल, कैसियर विकास कुमार पांडेय, सहायक प्रबंधक अजय कुमार और गार्ड अजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच हो रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जाने से राेका था गार्ड

बैंक प्रबंधक की जांच के मुताबिक 15 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से 09:30 बजे के बीच बैंक के पूर्व प्रबंधक इंदिरानगर निवासी आरएस दुबे एक साथी के साथ आए थे। जिनको गार्ड शैलेंद्र ने रोका भी था। इस पर उन्होंने बैंक मुख्यालय के 8वें तल स्थित एनएडी अनुभाग में आने की बात कही। घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर इन लोगों के कंप्यूटर विभाग में जाते और पीसी को ऑन कर छेडछाड करता हुआ पाया गया। हजरतगंज में जिलाधिकारी आवास के पास स्थित सहकारी बैंक के खाते से जालसाजों ने करीब 146 करोड़ रुपये उड़ा दिए। मामले की जानकारी होते ही बैंक में हड़कंप मच गया। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच की और हजरतगंज थाने में संपर्क किया। जहां से मामला साइबर मुख्यालय के लिए ट्रांसफर कर दिया गया। जहां सोमवार को बैंक अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज किया गया। जिसेक बाद साइबर एक्सपर्ट के साथ एसटीएफ की टीम ने भी जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े: लखनऊ में पेट्रेाल से महंगी हुई सीएनजी, दो रुपये सीएनजी व 3.30 रूपये पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी

Connect Us Facebook | Twitter

Bhola Nath Sharma

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago