India News (इंडिया न्यूज़), Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow News: लखनऊ, प्रदेश समेत कई राज्य के मरीजों की संख्या पीजीआई में लगातार बढ़ने के कारण सर्जरी के लिए दो से तीन महीने की वेटिंग लिस्ट के कारण तारीख दी जा रही है। इससे निपटने के लिए संस्थान रोबोटिक सर्जरी की संख्या बढ़ा रही है। इसके लिए एक और रोबोट खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। प्रदेश में पीजीआई संस्थान में ही रोबोट से सर्जरी करने की व्यवस्था है
इसके लिए एक और रोबोट खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इस सर्जरी से आपरेशन कराने वाले मरीजों को अस्पताल में ज्यादा लंबे समय तक नहीं रुकना पड़ता है। ऑपरेशन के समय दर्द भी कम होता है जिससे मरीजों का रुझान रोबोट सर्जरी से ऑपरेशन कराने के लिए लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश का पहला संस्थान पीजीआई है जहां पर रोबोट सर्जरी की व्यवस्था 2019 से शुरू हो गई थी। मरीजों को रोबोट सर्जरी पर अब भरोसा होने के बाद संस्था एक और मशीन खरीदने की तैयारी कर रहा है जिसका प्रस्ताव पीजीआई प्रशासन में शासन को भेज दिया है जल्द ही दूसरा रोबोट आने के बाद रोबोटिक से सर्जरी करने की प्रक्रिया में और तेजी आएगी।
वही पीजीआई संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि प्रदेश के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सिर्फ पीजीआई में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। यहां वर्ष 2019 में रोबोटिक सर्जरी शुरू हुई थी। मौजूदा समय में पांच विभागों के मरीजों के ऑपरेशन रोबोट से किए जा रहे हैं। इसमें बड़ा चीरा नहीं लगाना पड़ता। साथ ही कम दर्द के साथ अस्पताल में कम दिन रुकना पड़ता है। संक्रमण का खतरा भी कम होता है। मरीजों की रोबोटिक सर्जरी के प्रति वेटिंग को देखते हुए दूसरा रोबोट खरीदने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पीजीआई के गैस्ट्रो सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीवीटीएस), इंडोक्राइन सर्जरी, यूरोलॉजी विभाग व पीडियाट्रिक सर्जरी , विभाग के डॉक्टर रोबोट से ऑपरेशन कर रहे हैं।
प्राइवेट अस्पतालों में रोबोट सर्जरी से ऑपरेशन करने पर मरीज को अधिक रुपए खर्च करना पड़ता है लेकिन पीजीआई अस्पताल में कम खर्चे में ही रोबोट सर्जरी करने की व्यवस्था है जिससे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…