Lucknow News
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) : अपना दल कमेरावादी के संस्थापक सोने लाल पटेल की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल अपनी दो बेटियों के साथ लखनऊ के अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गईं। संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन चलता रहा। कृष्णा पटेल ने कहा कि डॉ.पटेल की हत्या की सीबीआई जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
दो बेटियों के साथ शुरू किया धरना-प्रदर्शन
डा.सोनेलाल पटेल की 10वीं पुण्यतिथि पर कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपना दल ( कमेरावादी) राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और उनकी दो बेटियां पल्लवी पटेल, अमन पटेल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हजरतगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गईं। कार्यकर्ताओं ने हाथ में जस्टिस फॉर डॉ. सोनेलाल पटेल के बैनर, तख्तियां लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए नारेबाजी किया। बैनर पोस्टर में डॉ. साहब हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल जिंदा हैं, के स्लोगन और नारे लिखे रहे।
सरकार बनने के बाद वादा भूल गई सरकार
कृष्णा पटेल ने संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। कृष्णा पटेल ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में अपना किया वादा भूल गई है। मेरा गठबंधन था, उन्होंने कहा था सरकार बनते हुए इस मामले की सीबीआई जांच होंगी। लेकिन आठ साल बीत गए अभी तक सीबीआई की जांच नहीं शुरू हुई। विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि मेरे पिता डॉ. सोनेलाल पटेल ने सामाजिक न्याय की लड़ाई में अपनी जान दी थी, लेकिन उनकी मौत की जांच नहीं की जा रही है। इसका जवाब सरकार को देना होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. पटेल की हत्या की सीबीआई जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज की पुलिस कृष्णा पटेल को अपने साथ डीएम आवास ले गई। जहां पर उन्होने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम ने बाढ़ पीड़ित बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठाया, बोले- अम्मा आप परेशान न हो
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…