होम / Lucknow News: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मियों ने ली ‘पंच-प्रण’ की शपथ…

Lucknow News: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मियों ने ली ‘पंच-प्रण’ की शपथ…

• LAST UPDATED : August 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Harendra chaudhary, Lucknow News: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को उत्सव रूप में मनाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली। विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, देश की विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई।

विभाग में पूरे सम्मान के साथ मनाया

राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली। अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करने और राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का वचन लिया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

‘पंच प्रण’ से बदलेगा देश का स्वरूप

केंद्र सरकार की तरफ से पंच प्रण की जो अवधारणा तय की गई है, उसके अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है। इसके अंतर्गत ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना’ ये लक्ष्य हैं जिनको लक्षित करके पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया है।  ये शपथ देश के सभी नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने और देश की उन्नति को गति देने के लिए सभी के अंदर जज्बा विकसित करने का कार्य करेगी। यह शपथ प्रदेश भर में दिलाई जाएगी इसका एक प्रारूप भी जारी किया है।

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: करण जौहर ने बताया, आखिर क्यों उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी कैमियो के लिए शाहरुख खान से संपर्क नहीं किया….

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox