India News (इंडिया न्यूज़), Harendra chaudhary, Lucknow News: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को उत्सव रूप में मनाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली। विभाग के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, देश की विरासत पर गर्व करने और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई।
राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘पंच-प्रण’ की शपथ ली। अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करने और राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने का वचन लिया। इस अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
केंद्र सरकार की तरफ से पंच प्रण की जो अवधारणा तय की गई है, उसके अनुसार कुल 5 लक्ष्यों को प्रण के रूप में तय किया गया है। इसके अंतर्गत ‘विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना’ ये लक्ष्य हैं जिनको लक्षित करके पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया है। ये शपथ देश के सभी नागरिकों में स्वाधीनता की भावना विकसित करने और देश की उन्नति को गति देने के लिए सभी के अंदर जज्बा विकसित करने का कार्य करेगी। यह शपथ प्रदेश भर में दिलाई जाएगी इसका एक प्रारूप भी जारी किया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…