Lucknow News
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) : निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी को दर्जा देने का फैसला लिया गया है। दो नये निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए आशय पत्र जारी करने की संस्तुति कर दी गई।
दो प्राइवेट विश्वविद्यालय को मिली संस्तुति
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में निजी क्षेत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति के समक्ष निजी क्षेत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में तीन प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। विचार-विमर्श के बाद समिति ने दो नये निजी विश्वविद्यालय जेबीएम ग्लोबल विश्वविद्यालय गौतमबुद्धनगर व सरोज इंटरनेशनल विश्वविद्यालय लखनऊ को आशय पत्र जारी करने की संस्तुति की गई।
निर्धारित समय में पूरा करें काम
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय स्थापना के संबंध में प्राप्त सभी प्रस्तावों को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ परीक्षण करने के बाद निर्धारित समयावधि में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाएं। जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं। उनके साथ बैठक कर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किया जाय। निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में औपचारिकतायें पूर्ण करने के लिए जो समय दिया गया है। निर्धारित समय में अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर एम बोबड़े,विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: डिप्टी सीएम का एक्शन: जांच में कोताही पर निलंबित हुए कानपुर देहात के सीएमएस
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…